Redmi A3: शाओमी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Redmi A3 है, जिसकी चर्चा पिछले काफी दिनों से की जा रही थी. कंपनी ने इस फोन को बजट रेंज में एक खूबसूरत डिजाइन और बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
शाओमी ने लॉन्च किया नया फोन
Redmi A3 को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 3GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,299 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 8,299 रुपये है. वहीं, इस फोन का तीसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,299 रुपये है.
शाओमी ने इस फोन पर लॉन्च ऑफर के रूप में 300 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया है, जिसकी वजह से इस फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 6,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा यूजर्स इस फोन को खरीदने के साथ सिर्फ 1,499 रुपये में Redmi Watch 2 Lite खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 4,999 रुपये है.
AI फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ OnePlus लॉन्च करेगा शानदार फोन, जानिए इसके बारे में।
बजट फोन के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के इस नए बजट स्मार्टफोन Redmi A3 में कंपनी ने 6.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन की स्क्रीन एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में अधिकतम 6GB RAM दिया गया है, जो 6GB वर्चुअल रैम के साथ आता है. इस फोन स्टोरेज के लिए यूजर्स को 64GB और 128GB स्टोरेज का दो ऑप्शन मिलेगा.
इस फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने 8MP का एक मेन कैमरा दिया है, जो एआई लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में कंपनी ने 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो स्क्रीन फ्लैश लाइट के साथ आता है. इसके अलावा शाओमी ने अपने इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
यह फोन Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 4जी, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में साउड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. यह फोन ऑलिव ग्रीन, लेक ब्लू, और मिडलाइन ब्लैक कलर के ऑप्शन में आता है.
Tata Punch बनी देश की नम्बर वन SUV, इसके शानदार फीचर्स के आगे फेल है सभी गाड़ियां।