शाओमी रेडमी A3 को आज भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन के लॉन्चिंग की शुरुआत 12 बजे होगी और टीज़र में इसे स्मूथ और स्टाइलिश कहा गया है. लॉन्चिंग से पहले फोन की कीमत और कई डिटेल सामने आ गई है. टिप्सटर द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये से कम हो सकती है, वहीं हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 9000 रुपये के करीब हो सकती है.
टीज़र के अनुसार, Redmi A3 में हेलो-डिज़ाइन दिया जाएगा. यह बड़े सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल और 5,000mAh बैटरी से लैस होगा. फोन में 6GB रैम के कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ 6GB वर्चुअल रैम के सपोर्ट होने की बात सामने आई है. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है जिसका मतलब साफ है कि इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
फीचर्स के तौर पर रेडमी A3 में 6.71-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन का रेजोलूशन 1,600×720 पिक्सल का है. इसके डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
रेडमी के आने वाले फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 SoC मिल सकता है. इस फोन में AI वाला 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है. साथ ही इस फोन को ग्रीन के अलावा ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में भी उतारा जाएगा. ये फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर चल सकता है.
मिलेगी 10W की चार्जिंग
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और ये 10W की चार्जिंग मिलेगी. इस फोन के साथ ग्राहकों को टाइप C चार्जर मिलता है. फोन को लेकर अफवाह और लीक रिपोर्ट तो काफी समय से आ रही है, लेकिन असल कीमत क्या होगी और कैसे होंगे इसके स्पेसिफिकेशंस, इस बात की सही जानकारी तो ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही मालूम चलेगा.