5000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ Redmi का धांसू 5G स्मार्टफोन, अपनी कैमरा क्वालिटी से Oppo को करेगा फेल

Redmi 13C launch : Xiaomi ने अपना Redmi 13C को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया है। जो सबसे पहले नाइजीरिया मे लॉन्च हुआ था। Redmi 13C फोन को Amazon पर स्पॉट किया गया था जिसमे इसके स्पेक्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गए थे। इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको देखने मिलेगा ।

Redmi 13C features

Redmi 13C के फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.74
इंच HD+ डिस्प्ले है जो कि एक LCD पैनल है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी है और 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन भी। यह MediaTek Helio G85 SoC से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी है। इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा सकते है। इस फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, USB-C समेत 3.5mm हेडफोन जैक इन सभी का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के डाइमेंश 168 x 78 x 8.09mm हैं। इस फोन मे आपको 192 ग्राम वजन देखने मिल सकता है ।

Redmi 13C battery

Redmi 13c की बैटरी पर नजर डाले तो इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच तक आपको मिलेगी ।इसके साथ ही फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। फोन में यूएसबी टाइप सी का फीचर भी है साथ ही कंपनी बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर भी देगी।

Redmi 13C camera

कैमरा पर नजर डालें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी आपको देखने मिलेगा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ia फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Redmi 13C price

कीमत की बाते करे तो Redmi 13C को फिलहाल नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 98,100 नाइजीरियन नायरा (लगभग 10,000 रुपये) रखी गई है और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 108,100 नाइजीरियन नायरा (लगभग 11,000 रुपये) में आपको मिलता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment