दरअसल अमेजन पर Redmi 13C के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर एक अच्छी डील दी जा रही है. इस वेरिएंट की बिक्री 13,999 रुपये वाली MRP प्राइस की जगह 9,999 रुपये में की जा रही है.
यानी ग्राहकों को यहां 29 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस डिस्काउंट के अलावा सभी बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर फ्लैट 1,000 रुपये का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इससे फोन ग्राहकों को 8,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल सकेगा. साथ ही ग्राहकों को यहां EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं. ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 9,499 रुपये की छूट भी पा सकते हैं. हालांकि, मैक्जिमम छूट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है.
Redmi 13C के फीचर्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600nits ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
इस फोन में 6GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें ग्राहकों को टोटल 12GB तक रैम मिलेगा. इसमें MediaTek G85 प्रोसेसर ग्राहकों को मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसकी बैटरी 5000mAh की है. साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.