रियलमी ने भारत में Realme NARZO 70 Pro 5G की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. इतना ही नहीं, कंपनी ने अब इस फोन की अर्ली बर्ड सेल का भी ऐलान कर दिया है. इस सेल के जरिए यूज़र्स को बहुत सारे ऑफर्स और गिफ्ट मिल सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यूज़र्स अर्ली बर्ड सेल में 4,299 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने ऐलान किया है कि Realme NARZO 70 Pro 5G भारत में 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की पहली सेल 19 मार्च की शाम को 6 बजे से शुरू होगी. यूज़र्स इस फोन अमेज़न इंडिया के प्लेटफॉर्म और रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे.
कंपनी ने इस फोन की अर्ली बर्ड सेल शुरू कर दी है. इसका मतलब है कि यूज़र्स इस फोन को लॉन्च होने से पहले बुक कर सकते हैं और ऐसा करने पर उन्हें बहुत सारे खास ऑफर्स मिल सकते हैं. जो यूजर्स इस फोन को अर्ली बर्ड सेल के जरिए खरीदेंगे उन्हें 2,229 रुपये का डेमो ग्रीन कलर का Realme Buds T300 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. आपको बता दें कि Realme Buds T300 को भी रियलमी नार्ज़ो के इस अपकमिंग फोन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा.
Realme NARZO 70 Pro 5G को अर्ली बर्ड सेल के जरिए 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. रियलमी ने पहले कंफर्म किया था कि इस फोन को 30,000 रुपये अंदर वाले सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा जो यूज़र्स अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके इस फोन को खरीदेंगे उन्हें 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.
कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन का बैक ग्लास का होगा. इसका बैक कैमरा OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX890 कैमरा सेंसर के साथ आएगा. रियलमी ने दावा है कि उनका यह फोन 30,000 रुपये से अंदर वाले सेगमेंट में सबसे बड़े प्रोसेसर वाला फोन होगा. इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है.
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और सेंटर्ड पंच होल कटआउट होगा. फोन रेनवाटर स्मार्ट टच सपोर्ट फीचर के साथ आएगा, जिसके जरिए यूज़र्स गीले हाथ से भी आसानी से इस फोन को चला पाएंगे. इस फोन में एक और खास फीचर होगा, जिसका नाम Air Gestures है. इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने इस फोन को टच किए बिना यानी इशारों के जरिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे.