Realme Narzo 70 Pro 5G Details: चाइनीज कंपनी रियलमी जल्द ही Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग की तारीख सामने नहीं आई है. रियलमी के अपकमिंग फोन की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में नजर आ रहा है, जिसकी तस्वीर अमेजन पर टीज की गई है. रियलमी ने दावा किया है कि अपनी प्राइस रेंज में यह ग्लास डिजाइन वाला इकलौता स्मार्टफोन होगा.
Tata ने लॉन्च कि अपनी पॉपुलर सीएनजी कारें, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स।
रियलमी के इस नए डिवाइस में डुअल-टोन फिनिश वाला ग्लास बैक दिया जाएगा. रियलमी नारजो की इस नई सीरीज को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का हो सकता है. इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा. साथ ही बैक साइड में टॉप पर बहुत बड़ा कैमरा मॉडयूल होगा, जिसके अंदर लेंसों को फिट किया गया है.
स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने किया ये दावा
फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन OIS इनेबल्ड है और 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है. इसके अलावा नए स्मार्टफोन में 65 प्रतिशत कम ब्लोटवेयर होंगे. फोन का निचला हिस्सा लाइट कलर में है तो वहीं टॉप हिस्सा उसी रंग में गहरे कलर का होगा. इस डिवाइस में 16MP सेल्फी कैमरे के अलावा 50MP ट्रिपल कैमरा और ग्लास बैक डिजाइन दिया जा सकता है. इसकी लॉन्चिंग होने के बाद कस्टमर्स Amazon से इसे खरीद सकेंगे.