Realme Narzo 60 Series: अगर आप किसी नए स्मार्टफोन को खरीदने की तैयारी में है तो थोड़ा रुकिए! क्योंकि Realme Narzo 60 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। इसकी जानकारी कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज करते हुए एक माइक्रोसाइट पर दी है, जहां इसके स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया गया है। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता के अनुसार, Narzo 60 सीरीज उन यूजर्स के लिए बेस्ट हो सकता है, जिनको ज्यादा स्टोरेज चाहिए जो अपनी ज्यादा फोटोज को क्लिक करते है इमेज क्लिक करते हैं।
2.5 लाख फोटो को करेगा स्टोर
Realme की वेबसाइट पर Narzo 60 सीरीज का नया लैंडिंग पेज बताता है कि अपकमिंग हैंडसेट Realme Narzo 60 सीरीज को स्टोरेज कैपिसिटी के लिए टीज किया गया है। यह स्मार्टफोन “250,000 फोटो” से अधिक स्टोर कर सकता है, जिससे पता चलता है कि यह 1TB के करीब हो सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन कैमरा के रिजॉल्यूशन और खींची गई फोटो के साइज को बिना ही जाने हैंडसेट की स्टोरेज क्षमता का अनुमान लगाना मुश्किल है।
जुलाई में हो सकता है लॉन्च
माइक्रोसाइट में यह भी कहा गया है कि Realme 22 जुलाई या 26 जुलाई तक इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक जानकारी देगी, जिसका मतलब है कि ये फोन जुलाई महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके लॉन्च की तारीख, कीमत, उपलब्धता और इससे जुड़ी सटीक जानकारियां फिलहाल सामने नहीं आई हैं।
ये होंगे फीचर्स
इससे पहले Realme Narzo 60 5G को Geekbench पर देखा गया था और बताया गया था kit यह MediaTek Dimensity 6020 SoC के साथ आएगा जिसमें 6GB तक रैम होगी। साथ ही ये Android 13 के आधार पर चलेगा।
हालांकि Realme के कई ऐसे फोन है जिन्हें अभी सस्ते दामों में बेचा जा रहा है। इन्हें आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से ऑर्डर कर आराम से खरीद सकते है। इससे आप हजारों की सेविंग के साथ बेस्ट स्मार्टफोन को भी खरीद पाएंगे। लेकिन कोई भी फोन खरीदने से पहले उसके ऑफर्स को चेक जरूर कर लें।