नई दिल्ली: अगर आप रियलमी यूजर्स और अपना मौजूदा मॉडल बदलना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद शानदार मौका आया है। दरअसल रियलमी का 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन सस्ते में खरीद सकते हैं। बता दें कि अमेजन की वेबसाइट पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें बैंक और एक्सचेंज ऑफर दोनों शामिल हैं। यह स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro है। आपको 40 फीसदी के साथ यह स्मार्टफोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है। आइये इस डील के बारे में जानते हैं।
Realme GT 2 Pro Price and Discount Offer
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि अमेजन की वेबसाइट पर 40 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 34,849 रुपये में खरीद सकेंगे। इसपर बक ऑफर दिया जा रहा है। कुछ क्रेडिट कार्ड पर 1,750 रुपये की छूट मिल रही है। आप इसे 1,690 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके आलावा 1,569 रुपये नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। इसके तहत करीब 24,900 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर की कीमत पुराने स्मार्टफोन पर निर्भर करेगी।
Realme GT 2 Pro Features and Specification
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Quad HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 Mobile Platform प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP + 50MP + 2MP के तीन कैमरे शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडयो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है।