Realme अपने सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है ऐसे में इस ने रियलमी C51 को आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट C-सीरीज़ बजट फोन है, और यह सिर्फ 8,999 रुपये में उपलबध किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक फोन को अर्ली बर्ड सेल के तहत आज शाम 4 सितंबर को फ्लिपकार्ट, रियलमी.कॉम और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. तो आइये जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में.
Realme C51 के तगड़े स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फोन में 6.71-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HD+ रेज़ोलूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. डिस्प्ले पैनल में 560 निट्स ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है. डिवाइस में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. स्मार्टफोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है और स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. डुअल-सिम Realme C51 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. ये स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर SoC T612 SoC से लैस है, जो माली-G57 GPU के साथ जुड़ा हुआ है.
Realme C51 में मिलता है iPhone जैसा ये फीचर
फीचर्स की बात करे तो जानकारी के मुताबिक Realme C51 में iPhone 14 की तरह एक फीचर मिलता है. इसमें कंपनी ने मिनी कैप्सूल फीचर दिया है जो आईफ़ोन पर पाए जाने वाले डायनामिक आइलैंड इंटरफ़ेस की तरह है. इसके जरिए आपको चार्जिंग और दूसरे अपडेट्स मिलते हैं. हालांकि अभी हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.
Realme C51 का शानदार कैमरा
आपको बता दे की कैमरे के तौर Realme C51 में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा मॉड्यूल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और एक AI लेंस है. फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.
Realme C51 की बैटरी भी है पावरफुल और कनेक्टिविटी
बैटरी की बात करे तो पावर के लिए रियलमी C51 में 5000mAh की बैटरी मिलती है, और ये 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. फोन साइड माउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-SIM कार्ड स्लॉट, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS, GLONASS, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है.