Realme ने भारत में लॉन्च किए Realme Buds Air 6 Pro, जानें इसकी खासियतें और कीमत।

नई दिल्ली में Realme ने Realme Buds Air 6 Pro ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स का भारत में उद्घाटन किया है। ये ईयरफोन्स Realme GT 6 स्मार्टफोन के साथ पेश किए गए हैं और इनमें 6mm ट्वीटर और 11mm कोएक्सियल डुअल ड्राइवर्स के साथ इन-ईयर डिजाइन है। ANC (Active Noise Cancellation) भी इनमें शामिल है।

Infinix Note 40 5G भारत में हुआ लॉन्च, शक्तिशाली बैटरी, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर्स के साथ अभी खरीदें।<br>

Realme Buds Air 6 Pro की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहक इन्हें 4,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को 300 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा। बड्स के लिए विभिन्न कलर ऑप्शन्स जैसे ब्लू और ट्विलाइट भी मौजूद हैं, और ग्राहक 27 जून से इन्हें Realme की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Realme Buds Air 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स में शामिल हैं ओवल शेप वाला चार्जिंग केस, तीन तरह के ANC मोड्स (मीडियम, स्लाइट, और पर्सनलाइज्ड नॉइज़ कैंसलेशन), और 20Hz से 4000Hz तक की फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज। इन ईयरफोन्स में 55 मिलीसेकंड्स तक का लेटेंसी रेट, ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट, और AAC, SBC, और LDAC कोडेक्स भी हैं। इनमें IP55 रेटिंग भी है और टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। इन बड्स में कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ है।

प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Realme का शानदार स्मार्टफोन, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment