दरअसल हम यहां नए Realme 12 Pro+ 5G के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. ये फोन फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए कंपनी की साइट पर उपलब्ध है. इसकी बिक्री 6 फरवरी से शुरू होगी. Realme 12 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा.
30 हजार रुपये के इस फोन के ऑन-पेपर स्पेसिफिकेशन्स इतने कमाल के हैं कि इसे एक अच्छा ऑलराउंडर कहा जा सकता है. इसी वजह से महंगा iPhone छोड़ ग्राहक इसे खरीदना पसंद कर सकते हैं.
क्या हैं Realme 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स: डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 800 nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है.
6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आती है Nissan की ये सस्ती कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ देखे कीमत।
इस फोन में Adreno 710 GPU और 12GB तक रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है. वहीं, वर्चुअल रैम सपोर्ट होने की वजह से रैम को 24GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony IMX 890 सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), 4-इन-1 पिक्सल फ्यूजन टेक्नोलॉजी और 1/1.56-इंच सेंसर के साथ दिया गया है.
इस कैमरा सेटअप में OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ एक 64MP कैमरा और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है. इस कैमरा सेटअप में 120X डिजिटल जूम सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन में ग्राहकों को Dolby Atmos साउंड टेक्नोलॉजी के साथ Hi-Res डुअल स्पीकर्स भी मिलेंगे.
Realme 12 Pro+ 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 67W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इससे फोन महज 48 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा. इसकी थिकनेस 8.75mm है और इसका वजन 196 ग्राम है.
शानदार डिल में खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन सस्ते में, 6,000 की शुरुआत कीमत में अभी लाइए घर।