50 मेगापिक्सल के प्राइमेरी सेंसर से DSLR की छुट्टी करने आया ये सस्ता 5G फोन, जो लुक में हैं बेहद खुबसूरत और फीचर्स में भी है लाजवाब।

रियलमी लगातारा नए-नए फोन की लॉन्चिंग कर रहा है और अब पता चला है कि कंपनी जल्द अपना नया फोन रियलमी 12+ लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है, और बताया है कि इवेंट में रियलमी 12 प्रो+ 5जी को भी पेश किया जाएगा. लॉन्च डेट मलेशिया के लिए बताई गई है, और उससे पहले रियलमी 12+ 5G के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं. इसके अलावा रियलमी ने फोन के टीज़र को भारतीय बाज़ार के लिए भी पेश किया है.

Realme मलेशिया ने एक फेसबुक पोस्ट में पुष्टि की है कि Realme 12+ 5G को 29 फरवरी को Realme 12 Pro+ 5G के साथ देश में लॉन्च किया जाएगा. Realme 12+ 5G मॉडल को बेज और ग्रीन कलर में टीज़ किया गया है, जिसका डिज़ाइन Realme 12 Pro मॉडल की तरह ही है, जो इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए गए थे.

45,000 रुपये तक के डिस्काउंट में खरीदें Maruti की ये सस्ती 7-सीटर कार, जो देंगी शानदार लुक जबरदस्त फीचर्स के साथ।

इसके अलावा कंपनी के भारतीय ऑफिशियल साइट पर भी रियलमी 12+ 5G का टीज़र लाइव हुआ है. पेज पर फोन के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन ‘One More Plus’ से ऐसा लग रहा है कि यहां रियमली 12+ मॉडल की बात ही हो रही है.

रियलमी 12+ 5G को लेकर पहले मालूम हुआ था कि इसमें MediaTek Dimensity 1080 SoC मिलता है. इसमें 6जीबी, 8जीबी, 12जीबी और 16जीबी रैम मिलती है, और इसके साथ फोन में 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी स्टोरेज और 1टीबी स्टोरेज मिल सकती है.

फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसके 2400×1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आने की बात कही गई है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

बंपर डिस्काउंट ऑफर में Poco का यह महंगा स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 5,499 रुपये में, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और साथ में कहीं धांसू फीचर्स।

ट्रिपल कैमरा मिलने की उम्मीद

कैमरे के तौर पर रियलमी 12+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेंसर अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिल सकता है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फोन में 16 मगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है.

फिलहाल इसकी बैटरी और कीमत को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, और दी गई जानकारियां भी लीक रिपोर्ट पर बेस्ड है. इसलिए सही डिटेल के लिए ऑफिशयल बताए गए फीचर का इंतजार करना ही सही है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment