Realme ने हाल ही में दो नए फोन रियलमी 12 Pro और 12 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च किया है. अब इसी कड़ी में एक नया फोन रियलमी 12+ आने के लिए तैयार है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर लिखा है, आ रहा है ‘One More Plus’. इससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फोन को मार्च में ही लॉन्च किया जाएगा.
लीक और अफवाहों के मुताबिक Realme 12+ मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट के साथ आएगा, और कैमरे के लिए, इस फोन में 120 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले के साथ Sony LYT-600 OIS पोर्ट्रेट शूटर की सुविधा होने की उम्मीद की जा रही है.
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि स्मार्टफोन में 24 जीबी रैम दी जाएगी, और इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन OIS-सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
7 लाख से भी कम कीमत में खरीद लाइए Maruti की तगड़ी कार, दमदार पेट्रोल इंजन के साथ माइलेज और भी बेहत
फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसके 2400×1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आने की बात कही गई है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Realme 12+ के ग्रीन कलर के फॉक्स लेदर फिनिश वाले बैक पैनल के साथ आने की उम्मीद है. आने वाला फोन Realme 12 Pro+ जैसा दिखता है. हालांकि इसमें सभी गोल्डन एक्सेंट नहीं होंगे जो यूज़र्स को प्रो सीरीज़ में दिखते हैं.
कैसा होगा कैमरा
कैमरे के तौर पर रियलमी 12+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेंसर अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिल सकता है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फोन में 16 मगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है.फोन की सारी डिटेल अटकलों पर बेस्ड हैं, इसलिए फोन के असल फीचर और लॉन्च तो ऑफिशियल रिपोर्ट के बाद की कंफर्म होंगे.
Ertiga से मुकाबला करने आई ये धांसू कार, जो माइलेज और फीचर्स में है सबसे जबरदस्त कार।