Realme 12 Lite: Realme ने कुछ हफ्ते पहले भारत में अपनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की थी, जिसका नाम Realme 12 Serires था. इस सीरीज के अंतर्गत रियलमी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. पहले स्मार्टफोन का नाम Realme 12 Pro और दूसरे स्मार्टफोन का नाम Realme 12 Pro Plus है. अब कंपनी अपने इस स्मार्टफोन सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ना चाहती है, जिसका नाम Realme 12 Lite होगा. इस फोन के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस फोन को कई जगह स्पॉट किया गया है.
रियलमी का नया फोन
GSMChina के द्वारा पब्लिश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी 12 लाइट को IMEI डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है, जिसका मॉडल नंबर RMX3890 है. हालांकि, इसी स्पेसिफिक मॉडल नंबर वाला फोन Realme C67 में भी स्पॉट किया गया है, जिसका मतलब है कि Realme 12 Lite रियलमी सी67 का एक रिब्रांडेड वर्ज़न होगा.
इस फोन में 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन Android 13 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर पर रन करने वाला हो सकता है, जो 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता सकता है.
5G दुनिया में तहलका मचाने आया Infinix का ये धांसू फोन, शानदार लुक के साथ फीचर्स भी मिलेंगे लाजवाब।
Realme 12 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: 6.72 इंच की आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 685 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU के साथ आ सकता है.
सॉफ्टवेयर: इस फोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 ओएस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का एक डेप्थ सेंसर कैमरा हो सकता है.
फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में 8MP का एक सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.