नई दिल्ली. Realme 12+ 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले ही फोन को मलेशिया और इंडोनेशिया में पेश कर दिया गया है. इस हैंडसेट को ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity प्रोसेसर, फुल -HD+ OLED स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ उतारा गया है. इस मॉडल को दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. भारत में इसे 6 मार्च को Realme 12 5G के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में पहले ही Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G जैसे मॉडल्स लॉन्च किए जा चुके हैं.
Realme 12+ 5G को नेविगेटर बेज और पायनियर ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Realme 12+ 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत इंडोनेशिया में IDR 41,99,000 (लगभग 22,200 रुपये) और मलेशिया में 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए MYR 1,499 (लगभग 26,200 रुपये) रखी गई है.
6,999 रुपये में मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 nits पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इससे यूजर्स फोन को बारिश के समय या गीले हाथों से भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
Realme के इस नए फोन में ARM Mali-G68 MC4 GPU, 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रैम को वर्चुअल तरीके से एडिशनल 12GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
6000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ सस्ते दाम में मिलेगा गजब का कैमरा और कहीं शानदार फीचर्स।