Realme ने कम बजट में लॉन्च किए अपने दो शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग फीचर्स के साथ जानिए इसके बारे में।

Realme 12: रियलमी ने भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज पेश की है. इस सीरीज के जरिए कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन के नाम Realme 12 5G और Realme 12+ Plus 5G है. कंपनी ने इन दोनों फोन को मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है. आइए हम आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते हैं.


दोनों फोन की कीमत

Realme 12 5G को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट 6GB RAM/128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹16,999 है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB RAM/128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. इस फोन को कंपनी ने वूडलैंड ग्रीन और ट्विलाइट पर्पल कलर में लॉन्च किया है.

Realme 12+ 5G को भी कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है. इसका पहला वेरिएंट ₹20,999 में आता है, जिसमें यूज़र्स को  8GB RAM/128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. वहीं, इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM/256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है. इस मिडरेंज फोन को कंपनी ने नेविगेटर बिज और पायोनीर ग्रीन कलर में पेश किया है.

OnePlus ने अपने इस स्मार्टफोन के दाम को किया कम, जबरदस्त फीचर्स के साथ होगा आपके बजट में।

दोनों फोन पर मिलने वाले ऑफर्स

इन दोनों फोन को आज दोपहर 3 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करके इस फोन को खरीदने वाले यूज़र्स को कंपनी की ओर से 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: इस फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है.

कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में दो कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं, जिसका मेन कैमरा 108MP और दूसरा कैमरा 2MP के पोर्ट्रेट लेंस के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

ऑपरेटिंग सिस्टम: यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस पर चलता है.

बैटरी: इस फोन में 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

खास फीचर: Realme 12 5G फोन IP54 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट कोटिंग और माइक्रोसॉफ्ट के फोनलिंप ऐप सपोर्ट के साथ आता है.

कम कीमत में Tata ने लॉन्च कि अपनी सबसे शानदार CNG कार, शानदार फीचर्स के साथ होंगी इतनी सस्ती।

Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: इस फोन में 6.67 इंच की अल्ट्रा-स्मूद AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन का पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है.

कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन 50MP का Sony LYT 600 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसका दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 3डी वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन में हेवी-लोड वाली गेमिंग के दौरान काम आता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम: यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस पर चलता है.

बैटरी: इस फोन में 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

खास फीचर: Realme 12+ 5G में एक स्मार्ट रेनवाटर टच फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से यूज़र्स इस फोन को बारिश या गीले हाथ से भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment