Realme अपने दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है ऐसे में Realme ने भारत में अपने दो 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है. इन फोन्स का नाम Realme 11 5G और Realme 11x 5G है. Realme 11 को यंगस्टर्स के लिए डिजाइन किया है. इसमें 108MP का शानदार कैमरा भी मिलता है. साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. तो आइए जानते हैं Realme 11 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में.
Realme 11 5G के दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों फोन Realme 11 Pro सीरीज के टोन्ड डाउन वेरिएंट हैं. Realme 11 में 120Hz रिफ्रेश के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिलता है. वहीं फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिप द्वारा संचालित होता है. Realme 11 5G में 6.72 इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी है। अन्य फीचर्स में डुअल 5जी सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी शामिल हैं
Realme 11 5G का जबरदस्त कैमरा
कैमरे का देखा जाये तो फोन में पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेंसर है. वहीं सामने की तरफ 16MP का कैमरा मिलता है. अन्य फीचर्स में डुअल 5जी सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी शामिल हैं
Realme 11 5G की कीमत
कीमत का देखा जाये तो Realme 11 5G (8GB+128GB) वेरिएंट की भारत में कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोन की बिक्री 29 अगस्त को फ्लिपकार्ट और रियलमी चैनल्स पर शुरू होगी. फोन दो कलर (ब्लैक और गोल्ड) में आता है.