नई दिल्ली: Realme 11 5G smartphone : यदि आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ समय तक का इंतजार करना होगा। क्योंकि रियलमी अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की पूरी तैयार में है। कंपनी की तरफ से दो नए स्मार्टफोन को Realme 11 5G और Realme 11X 5G को लॉन्च किया जाएगा। वहीं लॉन्च से पहले Realme 11 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है।
Realme 11 5G Specifications
लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसके स्पेक्स की बात करें तो इस हैंडसेट में आप ग्राहकों को 6.7 इंच वाला अमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट में मौजूद है। इसके साथ ही इसमें एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। वहीं प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 888 का चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा बात करें इसके रैम और स्टोरेज की तो इसमें आपको 6GB के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक साइड में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ रीयर ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8MP का ultra-wide और 2 मेगापिक्सल का दो अन्य कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है।
पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की पावरफुल बैटरी उपलब्ध मिलती है। इसमें 67वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मिल रहा है। जो बैटरी फुल चार्ज होने में 47 मिनट का समय लगाती है। साथ ही इसमें यूजर्स को यूएसबी टाइप सी केबल के साथ सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा फोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, और 5G नेटवर्क सिम सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर की सिक्योरिटी भी दी जा रही है।
कहां से खरीदें?
इस मोबाइल फोन को फ्लिप्कार्ट शॉपिंग साइट से ख़रीदा जा सकता है। साथ ही आप इसे रियलमी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही रियलमी की ओर से ट्रू वायरलेस इयरबड्स Realme Air 5 Pro को लॉन्च किया जा सकता है।