613Km रेंज के साथ भारत में लांच हुई Porsche की इलेक्ट्रिक SUV, कीमत ने उड़ा दिए होंश

Porsche Macan EV

पॉर्श एक जानी मानी लीडिंग जर्मन स्पोर्ट्स कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई परफॉरमेंस वाली स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम पॉर्श macan EV है। यह कार असल में प्रीमियम प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पे बनाई गई है। इस कार को पॉर्श और ऑडी ने पार्टनरशिप में बनाया है।

आकर्षक डिज़ाइन

पॉर्श Macan EV में आपको प्रोग्रेसिव और टाइमलेस्स डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की पॉर्श के DNA को दिखलाता है। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। जहा पे इस कार में आपको लौ रूफलाइन, स्लोपिंग रियर विंडो और अनोखे रियर स्पोइलर देखने को मिल जाते है। Macan EV में आपको सिग्नेचर पॉर्श हेडलाइट और टेललाइट देखने को मिल जाती है, जो की LED मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस EV में आपको फ्रंट में बड़े एयर इन्टेक देखने को मिल जाते है।

Scorpio की खटिया खड़ी करने आ गई Toyota की सबसे धाकड़ फिचर्स वाली Innova कार, 27kmpl माइलेज में खास

110KM रेंज के साथ लांच हुई Kinetic E-Luna, इतनी सस्ती कीमत जान खुश हुए ग्राहक

साथ ही इस कार में आपको साइड एयर कर्टेन भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस इंटीरियर, हाई क्वालिटी मटेरियल और करफ्ट्समैनशिप के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको डिजिटल और मिनिमलिस्ट कॉकपिट, 16.8 इंच के कर्व डिस्प्ले के साथ देखने को मिल जाता है। जहा पे की आपको टच सेंसिटिव सेण्टर कंसोल और मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

पॉर्श Macan EV
Macan EV

पॉर्श की macan EV के पावरफुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इस कार में आपको दो परमानेंटली एक्ससिटेड सिंक्रोनस मोटर, हर एक एक्सेल पे देखने को मिल जाती है। यह दोनों ही मोटर मिल के इस कार में 639 PS की पावर इसके टर्बो वैरिएंट में और 408 PS की पावर Macan 4 वैरिएंट में पैदा करती है। इस कार में आपको दो स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 260 kmph की टॉप स्पीड टर्बो वैरिएंट में और 220 Kmph की टॉप स्पीड Macan 4 वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 100 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इसको 613 km की रेंज भी बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरविवरण
मोटरदो परमानेंटली एक्ससिटेड सिंक्रोनस मोटर
पावर (Turbo वैरिएंट)639 PS
पावर (Macan 4 वैरिएंट)408 PS
ट्रांसमिशन सिस्टमदो स्पीड
टॉप स्पीड (Turbo वैरिएंट)260 kmph
टॉप स्पीड (Macan 4 वैरिएंट)220 kmph
बैटरी क्षमता100 Kwh
रेंज613 km

किफायती कीमत

भारत के अंदर पॉर्श ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Macan EV को दो वैरिएंट में लांच किया है: macan 4 और macan टर्बो। जिसमे से macan 4 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.65 करोड़ रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही macan टर्बो की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.15 करोड़ रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा पॉर्श ने अपनी इस कार के लिए भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
Macan 4₹ 1.65 करोड़₹ 3.23 लाख₹ 33 लाख
Macan Turbo₹ 2.15 करोड़₹ 4.21 लाख₹ 43 लाख
smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment