अगर आपका बजट 15,000 से कम है तो Poco ने लॉन्च किया 108MP कैमरा क्वालिटी वाला सस्ता स्मार्टफोन,  जानिए इसकी खुबियां।

पोको ने बाज़ार में अपना किफायती X6 सीरीज़ का नया फोन Poco X6 Neo लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज के लिए है, वहीं फोन के 12जीबी 256जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. खास बात ये है कि पोको के इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. पोको X सीरीज़ एस्ट्रल ब्लैक, हॉरिजन ब्लू और मार्टियन ऑरेन्ज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है, और इसकी बिक्री 18 मार्च से होगी.

लेटेस्ट Poco X सीरीज़ फोन को पोको X6 नियो में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED पैनल है, जिसका रेजोलूशन 1080 x 2400 पिक्सल मिलता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल है. ये स्मार्टफोन 2160Hz के इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट मिलता है. फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.

क्या आप नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Vivo ने लॉन्च किया डबल स्क्रीन स्मार्टफोन, युनिक लुक और शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत।

इस लेटेस्ट पोको के फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट द्वारा संचालित है और सभी ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है.

कैमरे के तौर पर पोको X6 नियो में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है. सभी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी है.

Poco X6 Neo फोन MIUI 14 पर काम करता है, जो कि एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.  पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी की मिलती है, जो कि 33W चार्जर के साथ आता है.

जैसा कि हमने बताया कि फोन 20,000 रुपये से कम दाम में आता है, और इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फोन की सीधी टक्कर सैमसंग Galaxy F15 5G, रियलमी 12 5G, शाओमी रेडनी Note 13 5G और iQOO Z9 5G से होगा.

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ यह 7- सीटर कार बनी सबकी चहेती, इसके लुक और फीचर्स ने बनाया सबको अपना दीवाना।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment