108MP कैमरा क्वालिटी के साथ POCO लाया अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स।

मार्केट में आये दिन कई सारे स्मार्टफोन्स लांच हो रहे है ऐसे में कोई आपके बजट में होता है कोई नहीं। ऐसे में किसी को अच्छी पिक्चर क्वालिटी होना तो किसी को तगड़ा बैटरी बैकअप। ऐसे में POCO लेकर आया है आपके लिए एक और बेस्ट स्मार्टफोन जो कि आपके बजट के साथ फीचर्स भी होंगे दमदार। इसका नाम POCO X5 Pro 5G Smartphone रखा गया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

POCO X5 Pro 5G Smartphone- Specifications

POCO X5 Pro 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको 6.67 इंच की Full HD+OLED Display देखने को मिल रही है जो कि 120Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसके साथ इसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला गिलास दिया गया है। इसके साथ इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 778G वाला तगड़ा प्रोसेसर दिया जा रहा ही जिससे आपका स्मार्टफोन बिलकुल भी हैंग नहीं होगा। यह Android 14 पर काम करता है।

POCO X5 Pro 5G Smartphone- Camera

POCO X5 Pro 5G Smartphone की जबदस्त पिक्चर क्वालिटी की बात करे तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 108MP दिया गया है जिससे की आपकी पिक्चर फ़टे न। इसके साथ में 8MP Wide Angle Lens, 5MP Micro Lens और सेल्फी-वीडियो कालिंग के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।

POCO X5 Pro 5G Smartphone- Camera Features

फोटो मोड, 108MP मोड, पैनोरमा, टाइमलैप्स, AI वॉटरमार्क, लॉन्ग एक्सपोज़र, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, डॉक्यूमेंट मोड, प्रो मोड, मूवी फ्रेम, वॉयस शटर, टिल्ट शिफ्ट, वीडियो फ़ीचर: अल्ट्रा वाइड वीडियो रिकॉर्डिंग, मैक्रो वीडियो, 4K रिकॉर्डिंग , लघु वीडियो, धीमी गति, वीलॉग मोड, प्रो वीडियो, ईआईएस

POCO X5 Pro 5G Smartphone- Battery

POCO X5 Pro 5G Smartphone की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की तगड़ी Battery पावर देखने को मिल रही है इसके साथ इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 67W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।

POCO X5 Pro 5G Smartphone- Price

POCO X5 Pro 5G Smartphone की कीमत और स्टोरेज की बात करे तो इसे मार्केट में इसको दो वैरिएंट में लांच किया गया है जिसमे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19999 रूपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 21999 रखी गयी है। अगर आप भी एक बजट वाला 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हो तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment