Poco Pad ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, किमत इतनी कम की हर कोई खरीद लेगा।

पोको पैड को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया गया है. इस टैबलेट की सबसे खास बात इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इस टैब में 10,000mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि काफी पावरफुल है. यह डॉल्बी ऑडियो से लैस क्वाड स्पीकर और 12.1-इंच 120Hz 2.5K डॉल्बी विजन डिस्प्ले के साथ आता है. इस टैबलेट के फ्रंट और बैक पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है. पोको पैड के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $329 (लगभग 27,400 रुपये) है, लेकिन अर्ली बर्ड ऑफर के तहत इसे $299 (लगभग 24,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है. ग्राहक इस पैड को ब्लू और ग्रे कलर में खरीद सकते हैं.

पोको ने टैबलेट के साथ कुछ एसेसरीज़ को भी लिस्ट किया है जिन्हें ग्राहक खरीदने के लिए चुन सकते हैं. इसमें $20 में एक बेसिक कवर (लगभग 1,700 रुपये), $60 में पोको स्मार्ट पेन (लगभग 5,000 रुपये), और $80 (लगभग 6,700 रुपये) में कीबीर्ड मौजूद है. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन और एक रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशन में खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि इस टैब को भारत में भी जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा.

10,000 रुपए से कम कीमत में खरीदें ये 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ अभी खरीदें।

पोको पैड में 12.1-इंच का 2.5K LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल मौजूद है. डिस्प्ले 2,560 x 1,600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है.

पोको पैड 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC से लैस है जो क्वालकॉम एड्रेनो GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर पोको पैड में रियर और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इसमें डॉल्बी Atmos से लैस क्वाड स्पीकर मिलते हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि ये यूज़र्स को सिनेमा के लेवल का ऑडियो एक्सपीरिएंस देता है.

बस इतनी ही कीमत में खरीद लाइए Realme का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे कीमत।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment