कम कीमत में चाहिए बेस्ट 5G फोन, POCO ला रहा है शानदार डिजाइन वाला धांसू स्मार्टफोन, इसमें आपको मिलेगा जबरदस्त कैमरा क्वालिटी, दमदार फीचर्स और भी बहुत कुछ।

नई दिल्ली: POCO M6 Pro 5G: POCO कंपनी ने हाल ही में अपना POCO Pods नाम से पहला TWS इयरफोन को लॉन्च किया है। लेकिन अब कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाने वाली है, जिसको टीज करना शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन का नाम POCO M6 Pro 5G होगा। आपको बता दें, कंपनी ने POCO M4 Pro 5G को पिछले साल ही लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्च होने की खबर को सुन यूजर्स में खुशी का माहौल है। चलिए जानें कैसा होने वाला है ये मोबाइल और क्या होगी खासियत।

POCO M6 Pro 5G Teased Officially

POCO ने अपने अपकमिंग M6 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन कंपनी के इंडिया कंट्री हेड द्वारा शेयर किया गया इसका टीज़र डिवाइस के नाम की पुष्टि करता है और इसके बैक पैनल डिजाइन का भी खुलासा करता है।

POCO M6 Pro 5G के कैमरा की बात करें तो इसके कैमरा आइलैंड के बाईं ओर दो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश दिया है जबकि दाईं ओर ब्रांड का लोगो मोजूद है। वहीं यह कर्व्ड एज के साथ एक बॉक्स डिजाइन के साथ है जिसके बाईं ओर एक सिम ट्रे भी है।

इस मोबाइल फोन को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है और इसे अब टीज किया गया है। अफवाहों के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Redmi Note 12R का रीब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है जो फिलहाल चीन में उपलब्ध है। अगर ऐसा सच में है तो उम्मीद कर सकते हैं कि इस डिवाइस में 6.79-इंच FHD+ के साथ 90Hz का स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC का प्रोसेसर मिलता है। पावर के लिए इस डिवाइस में 18W की चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी भी मोजूद हो सकती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment