नई दिल्ली: Poco M6 5G Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने आज अपना एक सस्ते वाला 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं उसका नाम Poco M6 5G हैं, जिसमें आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप साथ मिल रहा हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो चलिए जानें इसे कितनी कीमत में लॉन्च किया गया हैं।
इतनी हैं इसकी कीमत
पोको M6 का स्मार्टफोन आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन में खरीदने को मिल रहा हैं। जिसका पहला 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹10,499 हैं। इस फोन का दूसरे वेरिएंट 6GB रैम/128GB स्टोरेज की कीमत ₹11,499 रुपए हैं। वहीं आप इसके तीसरे 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट को ₹13,499 में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप इस हैंडसेट को ICICI बैंक के कार्ड्स के जरिए हजार रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इसके बाद इसका बेस प्राइज 9,499 रुपये के दाम में खरीद सकेंगे। इन स्मार्टफोंस को आप ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद सकेंगे।
कैमरा से लेकर प्रोसेसर सबकुछ जानें
इस हैंडसेट को आप ग्राहक 6.74 इंच की डिस्प्ले में खरीद सकते हैं। जो 90hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ में हैं। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Dimensity 6100+ का चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Poco M6 5G में कंपनी ने ड्यूल कैमरा सेटअप प्रदान किया हैं। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 5MP का दिया है। पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी हैं, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध हैं।
वहीं Redmi 13C 5G के कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 14 हजार रुपए से कम की हैं। इसके अलावा आप अभी हाल में लॉन्च हुआ रियलमी का C67 5G स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं, जो बजट रेंज में उपलब्ध हैं।