भारत में आधिकारिक तौर पर Poco C65 को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में बेहद ही किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर आप अभी फिलहाल नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 chipset से लैस है और 6.74-inch HD+ 90Hz का डिस्पले दिया गया है।
क्या है POCO C65 की खासियत?
इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसका डाइमेंशन 168mm x 78mm x 8.09mm और 192g वजन है। इस स्मार्टफोन को 4+128GB, 6+128GB, और 8+256GB के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथ ही 6.74-inch HD+ display दिया गया है जो कि 90Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें 50MP AI triple rear camera भी दिया गया है। 18W fast charging के साथ 5000mAh battery दी गई है। स्मार्टफोन Pastel Blue और Matte Black दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 4+128GB variant के लिए Rs. 7,499, 6+128GB variant की कीमत Rs. 9,499, और 8+256GB variant की कीमत Rs. 10,999 है।