दमदार प्रोसेसर के साथ ग्राहकों को अपना बनाने आया Pixel का 5G फोन, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेंगे शानदार।

Pixel 9 Series: गूगल कंपनी अपनी अपकमिंग पिक्सल 9 सीरीज को 2024 के दूसरे हाफ में मार्केट के अंदर इंट्रोड्यूस कर सकती है। ऑफिशल लॉन्च से पहले इसके डिजाइन और प्रोसेसर के बारे में कई डिटेल का खुलासा हुआ है।

Pixel 9 Series: Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलेगा

इस अपकमिंग पिक्सल 9 सीरीज के अंदर 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे और इनमें कंपनी की तरफ से Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इनके अंदर गूगल का ही लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

Maruti की इस शानदार SUV पर मिला रहा भारी डिस्काउंट, कम कीमत में अभी खरीदें मोका हाथ से न गंवाएं।

गीकबेंच 5 बेंचमार्क टेस्ट स्कोर

Tokay कोड नाम के से नया गूगल फोन गीकबेंच 5 के अंदर बेंचमार्क टेस्ट स्कोर के साथ सामने आया है। सिंगल और मल्टी कोर दोनों के लिए। इस अपकमिंग फोन को सिंगल-कोर में 1082 स्कोर और वही मल्टी-कोर में 3121 स्कोर मिला है।

ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल सकता है?

गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो की तुलना में यह स्कोर थोड़ा सा कम है। इस अपकमिंग पिक्सल फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल सकता है? जिसकी प्राइम क्लॉक स्पीड 3.10GHz होगी। इसमें इंटीग्रेटेड माली G715 GPU मिलेगा।

मैजिकल फीचर्स मिलेंगे Samsung के इस 5G स्मार्टफोन में, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे कीमत में कितनी हुई कटौती।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment