जल्दबाजी वालों के लिए मसीहा बनकर लांच हुआ Oukitel C35, एक बार चार्ज होकर चलेगा 11 दिन

नई दिल्ली: Oukitel C35 Smartphone: यदि आप कस्टमर बेहतरीन डिजाइन वाला कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि oukitel ने अपना एक फोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Oukitel C35 है। इसमें आपको शानदार परफॉर्मेंस के साथ बहुत कुछ खास मिलने वाला है। आप इसे आसानी से रोजाना इस्तेमाल भी कर सकते है क्योंकि ये पकड़ने में बहुत ही हल्का है। चलिए आपको इसके फटाफट से प्राइस और फीचर्स के बारे में बताते है।

Oukitel C35 Smartphone Features Detail

इस स्मार्टफोन में आपको 6.56-इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। साथ ही ये नए Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc Tiger T616 का प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 12GB की RAM और 256GB ROM मिलता है।

Oukitel C35 Battery or Camera Quality

इस नए लॉन्चिंग डिवाइस में पावर के लिए 5150mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है, जो 280 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है यानी आप लंबे समय तक कोई वीडियो देख या गेम भी खेल सकते है।फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-कैमरा का सिस्टम मिलता है, जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इससे आप बेहतरीन फोटोज को क्लिक कर इसका आनंद उठा सकते है। वहीं फ्रंट की ओर सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है।

Oukitel C35 Price in India

अब आखिर में इसके कीमत की बात करें तो यह $199 यानी 16,462 रुपये की खरीद में बेचा जा रहा है, जिसे आप इसके आधिकारिक Oukitel स्टोर से खरीद सकते है। वहीं आप इसे 20% की छूट के बाद 13, 159 में खरीद सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Oukitel स्टोर पर जाकर डिस्काउंट कूपन कोड ‘20% OFF’ का इस्तेमाल करना होगा तभी आपको इसका फायदा मिल सकेगा। तो जल्दी से जाइए और फटाफट इस मोबाइल को खरीद लाइए।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment