Oppo के इस स्मार्टफोन ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, स्टाइलिश लुक और फीचर्स से जीतेगा सबका दिल।


नई दिल्ली: ओप्पो अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N3 Flip 12 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगा। हालांकि लॉन्च के पहले ही कीमत लीक हो गई। कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया था। इसमें MediaTek Dimensity 9200 SoC प्रोसेसर और 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300 mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.80 इंच AMOLED मेन डिस्प्ले दिया है। वहीं कवर डिस्प्ले 3.26 इंच का है।

बता दें कि टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने X पर एक पोस्ट के जरिए कीमत का खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक, 128 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये होगी। वहीं ये 89,622 रुपये के डिस्काउंट कीमत पर मिल सकता है। Oppo Find N3 Flip को 12 अक्टूबर तक लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च इवेंट की 7:00 pm (IST) से YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Oppo Find N2 Flip को देश में 8GB 256 इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 89,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं पिछले हफ्ते ही Oppo Find N3 Flip को चीन में लॉन्च किया। Oppo Find N3 Flip फोन के 12GB रैम + 256GB इंटरनल वेरिएंट की कीमत CNY 6,799 (लगभग 77,000 रुपये) रखी गई। इसे Mirror Night, Mist Rose और Moonlight Muse कलर्स में पेश कराया गया।

Oppo Find N3 Flip में MediaTek Dimensity 9200 SoC प्रोसेसर मिलता है। इसमें Sony IMX709 के साथ मेन कैमरा मिलता है। इसमें 44 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के दावे के अनुसार, यह बैटरी सिर्फ 56 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है। इसमें कूलिंग के लिए एक ग्रेफाइट लेयर और हाई-परफॉर्मेंस जेल है। वैसे कुछ दूसरे स्पेसिफिकेशन के बारे में ओप्पो ने बताया है। हालांकि ये चीन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के समान हो सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला स्थान है।

Oppo Reno10 5G पर तगड़ा Discount Offer

Oppo Reno10 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि इसपर 15 फीसदी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 32,999 रुपये में खरीद सकेंगे। देखा जाए तो पूरे 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसपर बैंक ऑफर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी की छूट जा रही है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी की छूट जा रही है। ICICI बैंक डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment