5G दुनिया में राज करने आया Oppo का ये शानदार स्मार्टफोन, लुक से लेकर फीचर्स सब है लाजवाब।

स्मार्टफोन की दुनिया में मचाने तहलका आ गया ओप्पो रेनो 8 SE वाला शानदार स्मार्टफोन ओप्पो अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन OPPO Reno 8 SE लॉन्च करने जा रहा है. ओप्पो रेनो 8 एसई को अगले महीने जून में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, लॉन्चिंग से पहले सोशल मीडिया पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. कई सर्टिफिकेशन साइट पर इस फोन को स्पॉट किया गया है. टिप्सटर ने ओप्पो रेनो 8 एसई फोन के फीचर्स शेयर की हैं.

ओप्पो का यह फोन कई वैरिएंट में लॉन्च होगा. फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट (MediaTek Dimensity 1300) से लैस होगा और एंड्रॉयड 12 पर ऑपरेट होगा. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.

बताया जा रहा है कि ओप्पो का यह फोन कई वैरिएंट में लॉन्च होगा. फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट (MediaTek Dimensity 1300) से लैस होगा और एंड्रॉयड 12 पर ऑपरेट होगा. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.

दमदार बैटरी और शानदार कैमरा

ओप्पो रेनो 8 एसई फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक दी जा सकती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर होगा. साथ में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

यह फोन दो वैरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm का ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment