नई दिल्ली. Oppo ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro को हाल ही में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया था। अब यह चीनी टेक दिग्गज इन अत्याधुनिक फोन्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन्स का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिससे भारत में इसके लॉन्च की पुष्टि हो गई है। इंडियन वेरिएंट्स में भी ग्लोबल वेरिएंट्स की तरह कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स देखने को मिलेंगे।
मीडिया इनवाइट: जल्द भारत में Oppo Reno 12 5G सीरीज
Oppo ने एक मीडिया इनवाइट के जरिए घोषणा की है कि Reno 12 5G सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट और Oppo इंडिया ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर डेडिकेटेड लैंडिंग पेज भी क्रिएट कर दिया है। यहाँ Oppo Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G के लिए टीजर जारी किया गया है।
वनप्लस ऐस 3 प्रो, दमदार फीचर्स और कीमत के साथ लॉन्च, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।
AI फीचर्स: स्मार्ट कैमरा और प्रोडक्टिविटी टूल्स
दोनों ही फोन्स में कई AI आधारित कैमरा फीचर्स शामिल हैं, जैसे- AI बेस्ट फेस, AI इरेजर 2.0, AI स्टूडियो, और AI क्लियर। इसके साथ ही Google Gemini LLM पावर्ड प्रोडक्टिविटी फीचर्स जैसे- AI समरी, AI रिकॉर्ड समरी, AI क्लियर वॉयस, AI राइटर, और AI स्पीक भी शामिल होंगे।
Oppo Reno 12 सीरीज के AI बेस्ट फेस फीचर की मदद से ह्यूमन फेस और एक्सप्रेशन को रिकॉग्नाइज कर परफेक्ट शॉट कैप्चर किया जा सकेगा। यह फीचर सब्जेक्ट की आँखें भी खोल सकता है, अगर वे फोटो लेते समय बंद हों। वहीं, AI Eraser 2.0 बैकग्राउंड से डिस्ट्रैक्ट करने वाले ऑब्जेक्ट्स को हटा देगा। AI Writer फीचर वाक्य लिखने, वर्ड सजेस्ट करने और ग्रामर करेक्शन में मदद करेगा।
नया फोन चाहिए? जानें क्यों नथिंग फोन 2a है सबसे खास, जानिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स: दमदार परफॉर्मेंस
Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro के चीनी वेरिएंट्स क्रमशः MediaTek Dimensity 8250 Star Speed Edition और Dimensity 9200+ Star Speed Edition प्रोसेसर पर चलते हैं। ग्लोबल वेरिएंट्स में MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर मौजूद है।
दोनों ही फोन्स में 50MP मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इनके फ्रंट कैमरा की बात करें तो 50MP का सेंसर है। बैटरी कैपेसिटी 5,000mAh और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।