DSLR की बैंड बजाने आ रहा OPPO का शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन देख फैन हुई जनता।

नई दिल्ली: Oppo Reno 11 5G: ओप्पो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक से एक स्मार्टफोन को पेश किया है। खासकर इसके कैमरे को लोग काफी पसंद करते है। इसी को जारी रखते हुए अब कंपनी अपना रेनो सीरीज लेकर आएगा, जिसकी टेक मार्केट में अभी से जोर शोर से चर्चा हो चुकी हैं। हालांकि ओप्पो के इस सीरीज को लेकर पिछले कुछ महीनों से कई खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन अब कंपनी इसे ऑफिशियल लॉन्च करने वाली है। अगर आप इसके बारे में जानने के इच्छुक हैं, तो चलिए इसके बारे में बताएं।

OPPO Reno 11 जल्द होगा लॉन्च

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, क्योंकि इस नई अपकमिंग फोन सीरीज का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है। इसके मुताबिक यह फोन का सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है और इस लैंडिंग पेज के मुताबिक यह फोन पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए काफी खास होगा।

हालांकि, अभी तक इस बात की कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है कि ओप्पो रेनो 11 सीरीज के तहत कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन लैंडिग पेज में फोन को दो कलर वेरिएंट दिखाया गया है। इससे मालूम होता है कि इस सीरीज में दो फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। एक फोन सिल्वर कलर में खूबसूरत बैक डिजाइन के साथ आएगा। तो वहीं, दूसरा फोन लाइट ग्रीन कलर में बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

बेहतरीन होगी कैमरा फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में कैमरे को देखकर माना जा रहा है कि इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरे हो सकते हैं, जिसमें एक कैमरा 50MP के अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा, जो OIS फीचर के साथ आएगा। इसके साथ-साथ फोन के बैक साइड में 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा भी दिया जाएगा।

वैसे तो ओप्पो के फोन्स अपने शानदार सेल्फी कैमरा के लिए जाने जाते है। वहीं कंपनी ने रेनो 11 सीरीज के सेल्फी कैमरा में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस सेल्फी कैमरा में IMX709 फ्लैगशिप सोनी सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाकी आने वाले दिनों में हो सकता हैं इसकी और भी जानकारी निकलकर सामने आएं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment