Oppo ने भारत में अपनी नई कैमरा फोन सीरीज Oppo Reno 10 5G Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G को लॉन्च किया गया है। नई रेनो सीरीज को एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.1 के साथ पेश किया गया है। आइये जानते है Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone के बारे में पूरी जानकारी।
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone- Specifications
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.1 मिलता है। फोन में HDR 10+ सपोर्ट के साथ 6.74 इंच एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (1,240x 2,722 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz LTPS डायनामिक रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत कवरेज के साथ DCI-P3 कलर गैमोट और ग्लास पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटिंग मिलती है।
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone- Processor & Storage
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone के प्रोसेसर और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 12GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। रैम को 8GB और वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट है। गेमिंग के लिए फोन में 3,500 मिमी वर्ग वीसी लिक्विड कूलिंग सरफेस मिलता है। इसमें एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी शामिल है।
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone- Camera Quality
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone की क्लियर पिक्चर क्वालिटी की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में (OIS) के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 8MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर मिलता है।
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone- Battery & Features
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone की बैटरी पावर और फीचर्स की बात करे तो इसमें 4,700mAh बैटरी और 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन को शून्य से 100 फीसदी चार्ज होने में 27 मिनट का समय लगता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone- Price
Oppo Reno 10 Pro+ 5G Smartphone की कीमत की बात करे तो इसके 12GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये रखी गयी है। इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदकर भारी डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है।