Oppo Reno 10 Pro 5G Smartphone: OnePlus का अंत कर देगा Oppo का Strong स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स और DSLR वाले कैमरे से करेगा iPhone की जरूरत खत्म। Oppo Reno 10 5G सीरीज का भारत में आगाज हो गया है। कंपनी ने Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। नई रेनो सीरीज के सभी हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर चलते हैं। इनमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 6.7 इंच डिस्प्ले हैं। रेनो सीरीज अपने कैमरों के लिए पहचानी जाती है।
Oppo Reno 10 Pro 5G Smartphone- Specifications & Fetaures
Oppo Reno 10 Pro 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें सिम सपोर्ट और साॅफ्टवेयर Reno 10 Pro+ 5G जैसा है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080X 2,412 पिक्सल) OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है। साथ में HDR10+ सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G 5G SoC है, जिसे 12GB तक सपोर्ट है। रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo Reno 10 Pro 5G Smartphone- Camera Quality
Oppo Reno 10 Pro 5G Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS और f/1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर है। साथ में 32MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा 32MP का है।
Oppo Reno 10 Pro 5G Smartphone- Battery & Price
Oppo Reno 10 Pro 5G Smartphone की बैटरी और कीमत की बात करे तो इस फोन में 80W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है। दावा है कि यह 28 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देती है। फोन का वजन 185 ग्राम है। इसकी कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है।