रेनो 10 सीरीज़ की शुरूआत करते हुए आज चाइनीज ब्रांड ओपो ने इंडिया में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन मोबाइल्स ने OPPO Reno 10 5G, OPPO Reno 10 Pro 5G और OPPO Reno 10 Pro+ 5G नाम के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ली है। रेनो 10 प्रो की डिटेल्स (यहां) और रेनो10 प्रो+ की जानकारी (यहां) क्लिक कर पढ़ सकते हैं। बेस मॉडल रेनो 10 5जी प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आगे दी गई है।
OPPO Reno 10 5G स्पेसिफिकेशन्स
6.7″ 120Hz AMOLED Display
MediaTek Dimensity 7050
32MP Selfie Camera
64MP+32MP+8MP Rear Camera
67W 5,000mAh Battery
OPPO Reno 10 5G स्क्रीन
ओपो रेनो 10 5जी 2412×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 3डी एमोलेड पैनल पर बनी है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और 394पीपीआई जैसे फीचर्स मिलते हैं।
OPPO Reno 10 5G प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए यह माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है।
OPPO Reno 10 5G कैमरा
OPPO Reno 10 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.7 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
OPPO Reno 10 5Gबैटरी
पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 10 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह फोन 67W SUPERVOOC 2.0 तकनीक से लैस है जो मिनटों में ही फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है।
OPPO Reno 10 5G प्राइस व सेल
कंपनी की ओर से ओपो रेनो 10 5जी फोन की कीमत अभी अनाउंस नहीं की गई है। फोन प्राइस आने वाली 20 जुलाई की शाम 7 बजे घोषित होगा जिसका खुलासा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर किया जाएगा। यह ओपो मोबाइल Silvery Grey और Ice Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।