Oppo ने एक बार फिर जीता ग्राहकों का दिल मिड रेंज में लॉन्च किया सस्ता 5G‌ फोन, धांसू फीचर्स के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है।

ओप्पो जल्द भारत में अपना नया फोन oppo F27 लॉन्च करने के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि ये फोन पहला ऐसा फोन होगा जो कि IP69 रेटिंग के साथ आएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक नए लीक से मालूम हुआ है कि फोन 13 जून को लॉन्च किया जा सकता है. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने एक्स पर लॉन्च पोस्टर का हवाला देते हुए एक लीक के मुताबिक  ओप्पो 13 जून को वेनिला वेरिएंट और एक दूसरे डिवाइस के साथ ओप्पो F27 प्रो+ लॉन्च करने के लिए भी तैयार हो सकता है. टिप्सटर का कहना है कि कंपनी आने वाले फोन के लिए IP66, IP68 या तो IP69 रेटिंग दे सकता है लेकिन फिलहाल ये क्लियर नहीं है कि किस फोन को क्या रेटिंग मिलेगी.

शेयर की गई फोटो से ये भी पता चलता है कि ओप्पो F27 सीरीज़ डुअल टोन वेगन लेदर बैक के साथ-साथ पीछे की तरफ एक सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है, जिसे इस साल कई और डिवाइसेस पर भी देखा गया है. हालांकि, ओप्पो कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक मेटल रिंग ऐड कर सकता है.

Infinix के इस स्मार्टफोन के आगे नहीं टिक पाए महंगे स्मार्टफोन्स, मात्र 9000 रुपए से भी कम कीमत लाइए अपने घर।

GSMarena की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो F27 प्रो में 6.7 इंच का OLED पैनल होने की उम्मीद की जा रही है, और ये 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAH बैटरी से लैस हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट होने की बात कही गई है.

आने वाले ओप्पो के नए फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होने की बात सामने आई है.

उम्मीद है कि नई ओप्पो F27 सीरीज़ F25 प्रो की जगह लेगी जिसने इस साल की शुरुआत में भारत में एंट्री की थी. ये एक मिड-रेंज फोन है जिसकी कीमत बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपये से शुरू होती है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050, 64 मेगापिक्सल कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है.

565km की तगड़ी रेंज के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक SUV, जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से जीत रही ग्राहकों का दिल।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment