अपने तगडे फीचर्स से मार्केट में तहलका मचाने आया Oppo का सस्ता 5G फोन, धांसू लुक के साथ जानें इसकी खूबियां।

Oppo एफ सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन का नाम Oppo F25 Pro 5G होगा. इस फोन की चर्चाएं तो पहले से हो रही थी लेकिन कंपनी ने अब इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है. यह फोन भारत में 29 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस फोन का माइक्रो-साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर पर रिलीज किया है, जिससे एक बात पक्की हो गई है कि फोन की बिक्री इन तीनों जगहों पर की जाएगी. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

ओप्पो के इस अपकमिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इस स्क्रीन में सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग करने के लिए टॉप सेटर्ड पंच होल नॉच भी मौजूद होगा. टीज़र में फोन का कलर और डिजाइन कमाल का दिखाई दे रहा है. इस फोन को कंपनी लावा रेड और ओशियन ब्लू कलर में लॉन्च करने वाली है. फोन में फ्लैट-एज डिजाइन दिया हया है.

आधे से भी कम कीमत में मिल रही Renault की ये लग्जरी कार, जबरदस्त फीचर्स से देगी Scorpio को टक्कर।

कंपनी ने इस फोन के कैमरा के बारे में जानकारी दी है कि इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके अलावा यह फोन 67W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा फोन में IP65 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट भी दिया जाएगा.

इस फोन का पहला बैक कैमरा 64MP OmniVision OV64B सेंसर के साथ आएगा, जबकि दूसरा कैमरा 8MP के Sony IMX355 सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल को शूट करने के लिए होगा. इनके अलावा फोन का तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आएगा. इस फोन के अगले हिस्से में 32MP का Sony IMX615 कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है.

बिना किसी देरी के मात्र 1 लाख में खरीद लाइए Maruti की ये धांसू कार, लुक और फीचर्स में है सबसे बेस्ट।

ओप्पो ने दावा किया है कि उनका यह फोन इस सेगमेंट में 4K वीडियो ऑफर करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. फोन में 6.7 इंच की एलोमेड डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है. इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा. पहला वेरिएंट 8GB + 128GB और दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन की कीमत 25,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment