ओप्पो ने अपनी A सीरीज़ के नए फोन ओप्पो A60 को लॉन्च कर दिया है. ओप्पो का ये फोन किफायती रेंज में आता है, और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का LCD स्क्रीन मिलती है. ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिप से लैस है. इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज भी मिलती है. पावर के लिए इस फोन काफी दमदार बैटरी और खास कैमरा दिया जाता है. आइए जानते हैं फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस और जानें कितनी है इसकी कीमत…
डुअल-सिम (नैनो) वाला ओप्पो A66 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0.1 पर काम करता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का HD+ LCD डस्प्ले मिलता है, और ये 720×1,604 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिप पर काम करता है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है.
कैमरे के तौर पर नए ओप्पो A60 में f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलता है. इसमें f/2.4 अपर्चर वाला एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी शामिल है जिसका इस्तेमाल गहराई से जानकारी इकट्ठा करने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा फोन के फ्रंट की बात करें तो इसमें सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
5G दुनिया में तहलका मचाने आए Vivo के ये धांसू फोन, जिसमें आपको मिलेगी अमेजिंग कैमरा क्वालिटी शानदार फीचर्स के साथ।
कंपनी ने इस हैंडसेट को 256GB तक UFFS 2.2 स्टोरेज से लैस किया है. पावर के लिए ओप्पो A60 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 45W पर चार्ज किया जा सकता है. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के नए फोन में 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, NFC, जीपीएस, A-जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है.
कितनी है नए फोन की कीमत?
सबसे पहले तो ये बता दें कि ओप्पो A60 को फिलहाल वियतनाम में लॉन्च किया गया है. इसके 8GB+128GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत VND 5,490,000 (लगभग 18,060 रुपये) है, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत VND 6,490,000 (लगभग 21,360 रुपये) रखी गई है. फोन को मिडनाइट पर्पल और रिपल ब्लू कलर में पेश किया जाएगा.
नए अवतार में लॉन्च हुई Renault की ये धांसू कार, लुक और फीचर्स में है जबरदस्त, जानिए इसकी कीमत।