नई दिल्ली। यदि आप ओप्पो के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो के एक नए फोन ओप्पो A59 5G (Oppo A59 5G) पर काम कर रहा है। जिसे हाल ही में कुछ प्लेटफार्म पर देखा गया था।
लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। खबरों की मानें तो ओप्पो A59 5G मॉडल हाल ही में BIS और ब्लूटूथ SIG प्लेटफॉर्म पर देखा गया था।
हालांकि, दोनों वेबसाइट में से किसी ने इस डिवाइस के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि A58 5G फोन की तुलना में ओप्पो के नए फोन में अधिक अपग्रेड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
OPPO के नए फोन के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Oppo A58 5G Specification
ओप्पो A58 5G में 6.56-इंच IPS LCD पैनल शामिल किया गया है, जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है।
फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यदि आप ओप्पो के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए कोई सस्ता हैंडसेट खोज रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। OPPO A78 5G को आप काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
फोन को ₹18,999 में लिस्ट किया गया है, इस प्राइस में आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल जायेगा। इसके अलावा आप बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाकर हैंडसेट को आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं।
यदि आपके पास Bank of Baroda और ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 % तक की छूट मिल जाएगी।