मोबाइल निर्माता ओप्पो ने हाल ही में Oppo A38 स्मार्टफोन को ग्लोबल टेक मंच पर पेश किया था। वहीं, अब इस फोन की एंट्री भारत में हो चुकी है। डिवाइस एंट्री लेवल फीचर्स और खूबूसरत डिजाइन के साथ मात्र 12,999 रुपये में सेल के लिए 13 सितंबर से उपलब्ध होगा। आइए, आगे आपको सभी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत सहित ऑफर्स के बारे में डिटेल बताते हैं।
OPPO A38 की कीमत और उपलब्धता
ओप्पो का नया स्मार्टफोन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ कंपनी वेबसाइट पर लिस्टेड है।
डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। फोन के लिए यूजर्स को ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो OPPO A38 पर चुनिंदा बैंक की मदद से 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है। स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके अलावा OPPO A38 मोबाइल की सेल 13 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी।
Oppo A38 के स्पेसिफिकेशंस
6.56″ HD+ LCD Screen
MediaTek Helio G85
4GB RAM + 128GB Storage
50MP Rear + 5MP Front Camera
5,000mAh Battery
डिस्प्ले: OPPO A38 में 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया मौजूद है। इस पर 720 x 1612 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत DCI P3 और 100% एसआरजीबी कलर गमट का सपोर्ट दिया गया है। यही नहीं डिवाइस पर वॉटर ड्रॉप नॉच और 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिल जाता है।
प्रोसेसर: फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने हेलिओ जी85 चिपसेट का उपयोग किया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali G52 MC2 जीपीयू लगाया गया है।OPPO A38 5G
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है। रैम को बढ़ाने के लिए 4GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट और इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिल जाता है।
बैटरी: बैटरी के मामले में Oppo A38 में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी और 33वाट सुपरवूक चार्जिंग दी गई है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ मिलता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।OPPO A38 5G
अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस 4G, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ पेश हुआ है।
ओएस: OPPO A38 स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है।
Oppo लाया अपना शानदार 5G स्मार्टफोन एंड्राइड सिस्टम के साथ अधिक जानकारी के लिए oppo के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए वह जानकारी अच्छी लगे तो हमारी वेबसाइट एमपी मंडी भाव को फॉलो करें फीडबैक जरूर दें और अधिक से अधिक शेयर करें