नई दिल्ली: OnePlus Foldable Phone: भारतीय मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का काफी जलवा देखने को मिल रहा है। वहीं अब एक नए फोल्डेबल फोन की एंट्री होने जा रही है। जहां आप कंपनी का OnePlus Open फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे, जिसे अभी लॉन्च होने में कुछ दिन ही बचें है। वहीं इसके कई रह रहकर कई लीक्स भी सामने आ रहे हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। गुजरे कुछ हफ्तों से यह स्मार्टफोन खबरों में है। वहीं अब डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग oneplus open के डिजाइन को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है।
वहीं मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि कैमरा फीचर के लिए इस OnePlus Open स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो 64MP कैमरे के साथ 3x ऑप्टिकल जूम पेरिस्कोप लेंस के साथ आएगा। वहीं ये भी कहा जा रहा है इस हैंडसेट में 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी हो सकता है। लेकिन अभी इसके टेलीफोटो कैमरे को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस दिन होगा लॉन्च
OnePlus का यह स्मार्टफोन भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। OnePlus ने एक टीजर के जरिए इसका डिजाइन भी दिखाया है। जो दो कलर Emerald Eclipse और Voyage Black वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको बता दें कि यह वन प्लस का पहले सेगमेंट का फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।
oneplus open Specs or Features
पिछले लीक्स से जानकारी मिली थी कि इसमें आपको 7.82 इंच का OLED इनर स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के हैं। वहीं ये 2,268 x 2,440 पिक्सल रेजॉलूशन में आ सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा यूट्यूबर Lewis Hilsenteger ने किया है। वीडियो में OnePlus के को-फाउंडर, Pete Lau ने बताया कि OnePlus Open में OnePlus और Oppo की टेक्नोलॉजी की कुछ खासियतों को शामिल किया गया है। इस वीडियो में OnePlus Open का डिजाइन दूसरी अन्य स्मार्टफोन कंपनियों से काफी अलग दिखाई दे रहा हैं। जिसमें आपको मेटल का फ्रेम है और फ्रंट में डिस्प्ले ग्लास का फ्रेम दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर का फ्लैट डिजाइन इस मोबाइल को मॉडर्न लुक दे रहा है।