नई दिल्ली: OnePlus Open Launch Soon: कुछ समय पहले आपने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के हाथों में एक फोन देखा था जिसकी मार्केट में काफी चर्चा है। आज हम इसी फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम OnePlus Open है, जो कि एक खूबसूरत फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं। ये फोल्डेबल फोन 19 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में अपनी एंट्री लेने वाला हैं। जिसे आप अमेजन और वनप्लस की ऑफिशियल साइट और स्टोर से खरीद सकेंगे। वहीं अब इसकी कीमत टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा शेयर की गई है। चलिए जानें इसके बारे में…
सैमसंग-मोटरोला की बढ़ी परेशानी
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, अपकमिंग वनप्लस ओपन की कीमत 1,39,999 रुपए की भारतीय कीमत हो सकती है। जिसकी पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू की जाएगी, लेकिन इससे पहले फोल्डेबल फोन्स को लेकर बाजार में काफी कंपटीशन बढ़ गया है। जिससे सैमसंग और मोटोरोला की हवा टाइट हो रही है। क्योंकि इनके पहले फ्लिप और फोल्ड फोन लॉन्च हुए हैं।
वहीं कुछ दिनों पहले मार्केट में OPPO ने अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन Find N3 Flip को लॉन्च किया है। जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 94,999 रुपये में उपलब्ध है। जिन्हें ग्राहकों ने काफी पसंद भी किया है और खरीद भी रहे हैं।
OnePlus Open Specs Detail
है। इसके स्पेक्स की बात करें तो वनप्लस ओपन में ग्राहकों को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.8-इंच का 2K इंटरनल डिस्प्ले मिलने की संभावना है। प्रोसेसर के लिए इस फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का SoC साथ दिया जाएगा। इसमें आपको 16GB की रैम और 256GB का स्टोरेज उपलब्ध मिल सकता है। इसके अलावा, पावर बैकअप के लिए इसमें 4,800mAh की बैटरी का सपोर्ट साथ दिया गया है जिसमें आपको 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 कैमरा साथ मिलेंगे जिसमें आपको सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 48 मेगापिक्सल का कैमरा और तीसरा 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं फोन के फ्रंट में आपको ड्यूल कैमरा दिया जा रहा है। इसका पहला कैमरा 32 मेगापिक्सल का और इनर डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा हैं। क्या बात! अगर ऐसा सच में होता है तो ये एक फोटोग्राफी करने वाला शानदार फोल्डेबल मोबाइल फोन होगा।