नई दिल्ली: OnePlus की तरफ से अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया जाना है। हालांकि इसे लॉन्च के पहले ही देखा गया। दरअसल यह स्मार्टफोन बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस्तेमाल करते हुए दिखीं। अनुष्का शर्मा का यह फोन लिए हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वैसे अभी ये फोन लॉन्च नहीं हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपकमिंग फोन OnePlus Open हो सकता है, जो ब्रांड का पहला फोल्डिंग फोन होगा। वैसे अभी तक इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं, लेकिन पहली यह स्मार्टफोन सामने आया।इस वीडियो में वनप्लस की डिजाइन लैंगवेज वाला ये स्मार्टफोन साफ दिख रहा है।
वैसे लोगों को यह भी लगा सकता है कि यह स्मार्टफोन वनप्लस का कोई दूसरा मॉडल होगा, लेकिन इस अनुष्का शर्मा इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए ओपन करते हुए दिखीं, जिससे साफ़ जाहिर होता है कि यह एक फोल्डिंग स्मार्टफोन है।
वैसे कंपनी की तरफ से पहले ही कन्फर्म कर दिया गया है कि उनके फोल्डिंग स्मार्टफोन का नाम OnePlus Open होगा। यह स्मार्टफोन इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाला था। कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के पहले लॉन्च कर सकती है।
मिलेंगे ये धाकड़ स्पेसिफिकेशन
OnePlus Open में हमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलेग। जानकारी के अनुसार, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 7.8-inch का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें ट्रिलप रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मेन लेंस OIS सपोर्ट के साथ 50MP का होगा। इसके अलावा 48MP का वाइड एंगल लेंस और 32MP का पेरीस्कोपिक लेंस होगा। वहीं स्मार्टफोन में 3x Zoom का फीचर भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दे सकती है।