OnePlus का नया धमाका, अगले हफ्ते लॉन्च होगा OnePlus Nord CE4 Lite जानिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

नई दिल्ली. OnePlus अगले हफ्ते भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने नए फोन की लॉन्चिंग से पहले ही टीजर पोस्टर्स जारी कर दिए हैं। यह नया फोन OnePlus Nord CE4 Lite होगा, जिसे OnePlus Nord CE3 Lite के अपग्रेड के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल्स।

OnePlus द्वारा 18 जून को शाम 7 बजे एक इवेंट रखा जा रहा है, जिसमें भारत में लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्चिंग के लिए कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजन पर एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिसमें डिवाइस के लिए लॉन्च डेट बताई गई है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन अमेजन बैनर के URL में OnePlus Nord CE4 Lite का जिक्र है, जिससे यही फोन लॉन्च होना तय माना जा रहा है। इस डिवाइस की कीमत भारत में 20,000 रुपये के अंदर हो सकती है।

गर्मी का तोड़: Thomson 150 लीटर सुपर हैवी ड्यूटी डेजर्ट एयर कूलर का बेहतरीन ऑप्शन।

OnePlus Nord CE4 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 16MP मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड कस्टम OS पर चलेगा और इसमें दो एंड्रॉयड OS अपडेट्स मिलेंगे। इसकी बैटरी 5,500mAh की हो सकती है और साथ ही इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

गर्मी का तोड़: Thomson 150 लीटर सुपर हैवी ड्यूटी डेजर्ट एयर कूलर का बेहतरीन ऑप्शन।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment