नई दिल्ली: OnePlus Nord CE 4 Lite 5G आज 24 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह नया फोन पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगा, हालांकि, लीक की गई जानकारी के अनुसार, केवल कुछ ही क्षेत्रों में अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। नए फोन में भी वही प्रोसेसर मिलेगा जो OnePlus Nord CE 3 Lite में था।
लॉन्च इवेंट से पहले वनप्लस ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि की है और फोन का डिज़ाइन भी सामने आ गया है। OnePlus Nord CE 4 Lite में 5,500mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें एक्वा टच टेक्नोलॉजी के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा, जिससे यूजर्स गीले हाथों से भी फोन चला सकेंगे। इस पैनल की ब्राइटनेस 2,100 निट्स होगी, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
नए टाइटेनियम येलो कलर में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, जानिए इसके फीचर्स।
OnePlus Nord CE 4 Lite में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर होने की संभावना है, जो आमतौर पर 20,000 रुपये के अंदर के फोनों में इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग से भी यही जानकारी मिली थी। इस डिवाइस में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।
फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा हो सकता है। इसका डिज़ाइन बॉक्सी होगा और इसमें बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। इसकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर होने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी फिलहाल OnePlus Nord CE 4 की बिक्री 24,999 रुपये में कर रही है।