एंड्रॉयड सेगमेंट में वनप्लस के फोन को काफी पसंद किया जाता है, और इसी बीच आपके लिए खास सेल की शुरुआत हुई है. अमेज़न पर वनप्लस कम्यूनिटी सेल चल रही है. सेल में वनप्लस के फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के तहत वनप्लस नॉर्ड CE4 को काफी अच्छी डील पर खरीदा जा सकता है. सेल वाले बैनर पर लिखा है, ‘ये सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन’ है. ग्राहक इसे कम्यूनिटी सेल में से 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. फोन को एक्सचेंज ऑफर भी खरीदा जा सकता है, जिससे कि फोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा.
फोन के साथ नो-कॉस्ट EMI, अलग-अलग बैंक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप चाहें तो फोन को 4,167 रुपये की 6 महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं. अगर आपको ये ऑफर पसंद आता है तो इसे अमेज़न से खरीदने में देरी न करें. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…
मारुति अर्टिगा को टक्कर देने आई ये सस्ती कार, कहीं बेहतरीन फीचर्स के साथ देखे खुबियां।
वनप्लस का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है और इस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां डिस्प्ले में यहां HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. यहां गेमिंग के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB की है और कार्ड की मदद से मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
OnePlus Nord CE 4 में Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 5,500mAh की है और यहां 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GLONASS, BDS, Galileo, QZSS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.