दरअसल हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बारे में. इस फोन को अमेजन पर 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. ये फोन की लॉन्च वाली कीमत ही है.
लेकिन, ग्राहक अमेजन कूपन अप्लाई कर इस फोन पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. इससे फोन की कीमत 18,999 रुपये हो जाएगी. इतना ही नहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स ट्रांजैक्शन्स के जरिए 1,000 रुपये की और छूट भी पाई जा सकती है.
इन डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को अमेजन पर कई और ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. वहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज कर ग्राहक 18,950 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं. हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन पर होना जरूरी है.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+(1080×2400) LCD डिस्प्ले दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मिलता है.
ये फोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.
इन दो कारो पर कम्पनी दे रही 2 लाख रुपये का तक का भारी डिस्काउंट, खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल।