OnePlus ने भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट ऑडियो डिवाइस OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च कर दिया है। इस नए ईयरबड की कीमत मात्र 2,299 रुपये रखी गई है और इसे 20 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। अगर आप ICICI बैंक या वनकार्ड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 200 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह दो कलर ऑप्शन – हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक व्हाइट में उपलब्ध है।
Amazing battery life and noise cancellation
OnePlus Nord Buds 3 की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार बैटरी लाइफ है। कंपनी का दावा है कि हर चार्ज पर ये 43 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है। इसके अलावा, ये बड्स 32dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है, जो ट्रांसपेरेन्सी और नॉइस रिडक्शन जैसे मोड्स सपोर्ट करता है। साथ ही, इसे IP55 रेटिंग मिली हुई है, जिससे यह धूल और पानी से भी सुरक्षित रहता है।
AI-based clear calls and dual-mic system
OnePlus Nord Buds 3 में AI क्लियर कॉल्स फीचर है जो कॉल के दौरान अनचाहे शोर को कम कर बेहतरीन कॉल एक्सपीरिएंस प्रदान करता है। इसका एडवांस डुअल-माइक सिस्टम आवाज को और भी क्लियर बनाता है, जिससे बातचीत में कोई रुकावट नहीं आती।
Speed in charging and connectivity
इन ईयरबड्स में 58mAh बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 440mAh बैटरी दी गई है, जिसे USB टाइप-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। ANC को डिसेबल करने पर ये बड्स एक बार चार्ज में 12 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस के साथ कुल 43 घंटे का सुनने का समय प्रदान करते हैं। खास बात यह है कि सिर्फ 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 11 घंटे का प्लेबैक मिलता है।
इनमें डुअल कनेक्शन फीचर भी है, जिससे आप इसे एक साथ दो डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं, जो आज के दौर की एक बेहतरीन जरूरत है।
OnePlus Nord Buds 3 में बेजोड़ बैटरी लाइफ, एआई बेस्ड क्लियर कॉल्स, फास्ट चार्जिंग और डुअल कनेक्शन जैसी सुविधाएं इसे किफायती दाम में एक प्रीमियम अनुभव बनाती हैं।
Motorola फोन पर धमाकेदार ऑफर: शानदार फीचर्स और नए कलर ऑप्शन में पाएं Motorola Edge50 Series!