,Oneplus ला रहा अपना foldable phone, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और जबरदस्त फीचर्स के साथ कम कीमत में खरीदी।

Samsung को कहेंगे सब अलविदा, Oneplus ला रहा अपना foldable phone, कैमरा तो DSLR को भी कहेंगा ना। Oneplus का मार्केट वैसे ही बड़ा दबदबा है ऐसे में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 29 अगस्त को अपना फोल्डेबल फोन की घोषणा कर सकती है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया कि कंपनी फोन को Oneplus V Fold के बजाय Oneplus One के नाम से लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. स्मार्टप्रिक्स ने दावा किया है कि वनप्लस का फोल्डिंग फोन 29 अगस्त को लॉन्च हो सकता है. फ़िलहाल इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. आइये जानते है इस बारे में.

Oneplus One की जानकारी

बाता दे की इंटरनेट पर लीक फोन के रेंडर इमेज से पता चलता है कि फोन में लेदर बैक और पतले बेज़ेल्स के साथ बड़ी बाहरी डिस्प्ले हो सकती है. आउटर डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच कटआउट मिल सकता है. फोन के रियर में हैसलब्लैड द्वारा ट्यून किए गए तीन कैमरा सेंसर मिल सकते हैं. लीक्स की माने तो कैमरा एक सर्कुलर मॉड्यूल के अंदर आ सकता है जैसा वनप्लस 11 में कंपनी ने दिया है. रेंडर्स में एलईडी फ्लैश का प्लेसमेंट भी काफी अलग दिखाया गया है. सामान्य तौर पर एलईडी फ्लैश या तो कैमरा मॉड्यूल के अंदर या ठीक राइट में होता है. लेकिन रेंडर्स में फ्लैश लाइट ऊपर बाईं ओर दिखती है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए आपको अभी और इंतजार करना होगा.

Oneplus One के संभावित स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस वन या वनप्लस वी फोल्ड में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 SoC, एक 2K 120Hz AMOLED (LTPO) डिस्प्ले और 100W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी मिल सकती है. स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलेगी. जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है

Oneplus One में देखने को मिल सकता है यह दमदार कैमरा

कैमरा सेटअप के तौर पर वनप्लस ओपन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का इंटरनल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है. इसमें कुल तीन कैमरे दिए जा सकते हैं.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment