नई दिल्ली. OnePlus Ace 3V को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर और 5,500mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है. इसमें एक अलर्ट स्लाइडर और रियर में डुअल कैमरा यूनिट दिया गया है. कैमरे के साथ यहां ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट दिया गया है. इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है.
OnePlus Ace 3V की कीमत बेस 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,999 यानी लगभग 23,321 रुपये रखी गई है. वहीं, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स के लिए क्रमश: CNY 2,299 (लगभग 26,846 रुपये) और CNY 2,599 (लगभग 30,350 रुपये) रखी गई है. इसे मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. चीन में ये फोन फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसकी बिक्री 25 मार्च से शुरू होगी.
OnePlus Ace 3V के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 2,150 nits पीक ब्राइटनेस लेवल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 2,772 x 1,240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा भी दिया गया है. OnePlus Ace 3V की बैटरी 5,500mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
फैमिली के लिए बेस्ट है Maruti की ये कंफर्टेबल कार, शानदार लुक और कहीं सारे धांसू फीचर्स।