OnePlus Ace 3V: वनप्लस ने अपने एक नए स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन ऐलान कर दिया है. इस फोन का नाम OnePlus Ace 3V है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है. चीन में इस फोन के लॉन्च होने की ख़बर तो काफी पहले ही मीडिया में आ गई थी, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है. इसके अलावा इस फोन के कुछ बेहद खास फीचर्स का भी पता चला है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
वनप्लस ने पुष्टि की है कि ऐस (Ace) सीरीज़ का अपकमिंग स्मार्टफोन अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होगा. हालांकि, अभी तक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है. चीन की इस स्मार्टफोन कंपनी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए प्री-रिजर्वेशन एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है, जिसे RMB 1 (लगभग 12 रुपये) का पेमेंट करके प्री-रिजर्व किया जा सकता है. वनप्लस इस फोन को प्री-रिजर्व करने वाले शुरुआती कुछ ग्राहकों के लिए कुछ गिफ्ट बंडल का इंतजाम भी कर रहा है.
DSLR को भी पीछे छोड़ देगा Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और कीमत।
OnePlus Ace 3V के कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस ने खुलासा किया है कि Ace 3V दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC चिपसेट से चलने वाला स्मार्टफोन होगा. ब्रांड का कहना है कि यह चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन सीरीज चिपसेट के जैसे ही बेनिफिट्स देने में सक्षम है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन के लिए सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर में से एक माना जाता है.
इस चिपसेट 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिसका उपयोग लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन सीरीज के चिपसेट में भी किया जाता है. वनप्लस ने इस बात का दावा किया है कि उनके इस फोन को यूज़ करने वाले यूज़र्स स्नैपड्रैगन 8 जेन सीरीज के चिपसेट का ही अनुभव करेंगे.
Hyundai ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, नए लुक के साथ देखिए क्रेटा की खुबियां।
एआई फीचर्स से लैस होगा फोन
सोशल मीडिया पर इस फोन का एक टीज़र भी रिलीज किया गया है, जिससे इस फोन के डिजाइन का पता चलता है. टीज़र में देखा गया है कि इस फोन के कोने राउंडेड यानी घुमावदार होंगे. इस फोन के राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स होंगे. हाल ही में इसका फ्रंट डिज़ाइन लीक हुआ था, जिससे पुष्टि हुई कि डिवाइस में सेंटर्ड पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले होगा. फोन की इमेज से यह भी पता चलता है कि डिवाइस के बाईं ओर एक अलर्ट स्लाइडर रखा जाएगा.
वनप्लस प्रेसिडेंट ने पहले खुलासा किया था कि Ace 3V स्मार्टफोन में एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K डिस्प्ले, 50MP OIS रियर कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी, Android 14 समेत बहुत सारे खास मिलने की उम्मीद है.